Daily GK: 20th. Jan. 2014 (2)

                                                    भारतीय रेल       –       जानने योग्य महत्वपूर्ण जानकारी
*********************
************************************************************
1. भारतीय रेल एशिया का पहले नंबर
का और
विश्व के दूसरे नंबर का सबसे बड़ा रेल
नेटवर्क है।
2. भारत में पहली बार 16 अप्रैल
1853 को बाम्बे
से थाने तक
यात्री रेलगाड़ी चली थी जिसने कुल
21
मील की दूरी तय की थी। पहली बार
चलने
वाली इस
रेलगाड़ी में 14 डिब्बे थे जिनमें लगभग
400
सवारियाँ थीं।
3. हावड़ा स्टेशन में 15 अगस्त 1854
में
पहली बार
यात्री रेलगाड़ी चली जिसने हावड़ा से
हुगली तक
२४ कि.मी. की दूरी तय की थी।
4. दक्षिण भारत में पहली बार 1
जुलाई 1856
को मद्रास रेलवे कंपनी के
द्वारा रेलगाड़ी चलाई
गई।
5. भारतीय रेल के द्वारा प्रतिदिन
लगभग 11000
रेलगाड़ियाँ, जिनमें से लगभग 7000
रेलगाड़ियाँ यात्री रेलगाड़ी होती हैं,
चलाई जाती हैं।
6. पहला रेलवे पुल – डैपूरी वायाडक्ट
(मुंबई-ठाणे
रूट पर)
7. पहली रेलवे सुरंग – पारसिक टनल
8. ट्रेन में टॉयलेट सुविधा कब शुरू हुई
– फर्स्ट
क्लास (1891), लोअर क्लास (1907)
9. पहली अंडरग्राउंड रेलवे –
कलकत्ता मेट्रो
10. पहला कंप्यूटरीकृत रेलवे
रिज़र्वेशन सिस्टम
शुरू हुआ – नईई दिल्ली (1986)



@Onlinegkyou
Previous
Next Post »

Thanks for submitting your comment. ConversionConversion EmoticonEmoticon

Popular

Disclaimer

Http://onlinegk4you.blogspot.in

Disclaimer: All the data provided on this website is for immediate Information purpose only. We shall not be responsible for any loss.