Daily GK: 20 jan 2014

1. अन्तर्राष्ट्रीयमहिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 8 मार्च
2. भारत रत्न से सम्मानित अब तक की पाँचों महिलाओं का नाम बताएं?— इंदिरा गांधी,
मदर टेरेसा, अरूणा आसफ अली, एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी, लता मंगेशकर
3. 1884 में विश्व के प्रथम राष्ट्र के रूप में महिलाओं को वोट का अधिकार दिया?— न्यूजीलैण्ड
4. राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?— 24 जनवरी
5. राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना कब की गई थी?— मार्च 1992 में
6. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा किस वर्ष को अन्तर्राष्ट्रीयमहिला वर्ष के रूप में मनाया गया?— 1975 में
7. विश्व की वह प्रथम महिला खिलाड़ी जिसने 9 ( नौ ) बार विम्बलडन टेनिस चैमिपनशिप का एकल खिताब जीता?— मार्टिना नवरातिलोवा
8. भारत की महान सुपुत्री के नाम से कौन जानी जाती है?— मदर टेरेसा
9. किस देश में बेटी राष्ट्रपति और माँ प्रधानमंत्री थीं?— श्रीलंका
10. देश का पहला महिला रोजगार कार्यालय कहाँ खुला?— जयपुर में
11. स्त्री शिक्षा हेतु आधिकारिक प्रयास पहली बार कब हुए?— 1854 के चार्ल्सबुड डिस्पैच में
12. सुभाषचन्द्र बोस ने किस नाम से महिलाओं की एक सैन्य टुकड़ी का भी गठन किया था?— रानी झाँसी रेजीमेंट
13. भारत सरकार द्वारा ‘महिला अधिकारिता वर्ष’ कब मनाया गया?— वर्ष 2001 में
14. संसद में महिलाओं की भागीदारी के मामले में विश्व में किस देश का प्रथम स्थान हैं?— स्वीडन
15. विश्व सुन्दरी (Miss world) खिताब प्राप्त करने वाली भारतीय युवतियाँ हैं—रीता फॉरिया ( 1966 ), ऐश्वर्या राय ( 1994 ), डायना हेडेन, ( 1997 ), युक्तामुखी ( 1999 ), प्रियंका चौपड़ा ( 2000 )
16. ब्रह्माण्ड सुन्दरी ( Miss Universe) का ताज प्राप्त करने वाली भारतीय युवतियाँ हैं- सुषिमता सेन ( 1994 ), लारा दत्ता ( 2000 )
17. महिलाओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण प्रदान करने वाला बहुचर्चित घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005
किस तिथि से प्रभावी हुआ?— 26 अक्टूबर, 2006 से
Previous
Next Post »

Thanks for submitting your comment. ConversionConversion EmoticonEmoticon

Popular

Disclaimer

Http://onlinegk4you.blogspot.in

Disclaimer: All the data provided on this website is for immediate Information purpose only. We shall not be responsible for any loss.